जसवंतनगर सुरक्षा एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (एसआईएस) द्वारा 16 और 17 जनवरी को ब्लॉक परिसर में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार ने दी। भर्ती शिविर का उद्देश्य सुरक्षा जवान (एसजी) के पद के लिए पात्र उम्मीदवारों का चयन करना है।
देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थियों की आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उनका कद 167.5 सेमी तथा वजन 56 से 90 किग्रा के बीच होना आवश्यक है।
इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया जाएगा और इसके बाद स्थायी नौकरी दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 15 से 30 हजार रुपए तक का वेतन मिलेगा। यह भर्ती शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस भर्ती शिविर में भाग लेने के लिए अपने साथ आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाणपत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आएं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एसआईएस के सुरक्षा जवान पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।