इकदिल। थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में पुलिस ने दबिश देकर वांछित अभियुक्त अखिलेश कुमार उर्फ पवन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कई महीनों से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना को बल मिला है।
अखिलेश कुमार पर कुछ गंभीर मामले दर्ज थे, जिसके बाद से वह फरार था। पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए उसे पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके द्वारा किए गए अन्य अपराधों का भी पता चल सके।
वहीं, पुलिस ने दौलतपुर गांव के ही एक अन्य व्यक्ति राहुल के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की। राहुल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में शांति व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिल रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।