जसवंतनगर। वीरांगना झलकारी बाई शिक्षा एवं विकास मिशन ट्रस्ट द्वारा लुधपुरा मोहल्ले में संचालित नि:शुल्क ट्यूशन क्लासेज के बच्चों को नववर्ष के अवसर पर शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन सत्यनारायण शंखवार ने बच्चों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में शिक्षक अवनीश कुमार मधुर और समाजसेवी प्रेमकुमार शाक्य ने बच्चों को शिक्षण सामग्री प्रदान की। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए समाज का योगदान आवश्यक है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश, सचिव जागेश्वर दयाल और कोषाध्यक्ष सूरज सिंह ने जानकारी दी कि ट्रस्ट जल्द ही नगर के अन्य वार्डों में भी निर्धन और असहाय बच्चों के लिए नि:शुल्क कक्षाएं शुरू करेगा।
कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट के सदस्य अतिन कुमार पप्पू और आकाश कुमार ने बच्चों को मिष्ठान वितरित किया। इस दौरान ट्रस्ट के संरक्षक बहादुर सिंह के अलावा ब्रजेश कुमार और प्रदीप चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।