ग्राम सीहपुर निवासी आशा देवी ने अपने ही गांव के नवनीत उर्फ कल्लू, अंकित और अंकुर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। आशा देवी का आरोप है कि इन तीनों लोगों ने उनकी पुत्री और पुत्र अंगद के साथ बिना किसी वजह के मारपीट की है, जिससे दोनों घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
पीड़िता आशा देवी ने बताया कि वह अपनी दिनचर्या के अनुसार घर के कामकाज में लगी हुई थी, तभी नवनीत, अंकित और अंकुर आए और बिना किसी वजह के उन्होंने मेरी बेटी और बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब मैंने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे भी धक्का दे दिया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि उन्हें इस मामले की सूचना मिली थी और उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों के मेडिकल कराए जा रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।