Monday, July 7, 2025

कचौरा बाईपास पर पिकअप ने युवकों को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

Share This

जसवंतनगर। कचौरा बाईपास पर नहर पुल के पास रविवार देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क पार कर रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को पहले सीएचसी भेजा गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर कर दिया।

हादसे का शिकार हुए युवक सिरसा गांव के नीरज (38) और बलरई थाना क्षेत्र के गांव नगलातौर के बबलू (30) हैं। दोनों युवक जसवंतनगर की ओर जा रहे थे और सड़क पार कर रहे थे, तभी पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस और एंबुलेंस के पहुंचने के बाद दोनों को तुरंत सीएचसी भेजा गया।

सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद, उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की जानकारी ली और आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी की है। थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे ने बताया कि घायलों की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी गई है, और जल्द ही आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस हादसे से इलाके में सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है, खासकर कचौरा बाईपास पर तेज रफ्तार वाहनों का खतरा।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स