उदी: बढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव कुंडेश्वर निवासी मानसिंह की बेटी अर्चना रविवार सुबह घर से बिना बताए निकल गई थी। परिवार वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन अर्चना का कोई पता नहीं चला। मानसिंह ने तुरंत थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अर्चना ने शाम को यमुना नदी के पुल से छलांग लगा दी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से अर्चना को नदी से बाहर निकाला।
अर्चना को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक गणेश शंकर द्विवेदी ने बताया कि अर्चना के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है।फिलहाल, अर्चना नदी में क्यों कूदी, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अर्चना से पूछताछ करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।