Monday, July 7, 2025

पंच परिवर्तन के अंतर्गत कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन

Share This

जसवंतनगर। नगर में पंच परिवर्तन के अंतर्गत कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 20 परिवारों ने हिस्सा लिया, जो एकजुट होकर सामाजिक बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और प्रदेश संयोजक ओमपाल ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित करके किया। उनके साथ कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। ओमपाल ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि आजकल संयुक्त परिवारों का टूटना और एकल परिवारों का बढ़ना समाज के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है। उन्होंने परिवारों से अपील की कि वे फिर से संयुक्त परिवारों की परंपरा को अपनाएं, ताकि समाज में स्थिरता और एकता बनी रहे।

मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि संयुक्त परिवारों में रहने से बच्चों को अच्छे संस्कार मिलते हैं और परिवार के सदस्य एक दूसरे की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। यह परिवारों को सामाजिक, मानसिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए हमें परिवारों में सामूहिकता की भावना को बढ़ावा देना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख बलवीर ने किया। बलवीर ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में परिवारों की भूमिका को समझाने के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से संयुक्त परिवार के लाभों पर विचार करने और उन्हें अपने जीवन में अपनाने की अपील की।

इस कार्यक्रम ने समाज में पारिवारिक ढांचे को मजबूती प्रदान करने और परिवारों के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स