इकदिल: शुक्रवार देर शाम से शुरू हुई बारिश और तेज हवाओं ने कस्बे में तबाही मचा दी। आधी रात को बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे कस्बे में करीब 17 घंटे तक अंधेरा छाया रहा। इस दौरान लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार रात 12 बजे तेज हवाओं के चलते 33 केवीए सब स्टेशन की बिजली सप्लाई फाल्ट हो गई। इसके कारण कस्बे में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। रातभर लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे, लेकिन अगले दिन शाम तक भी स्थिति सामान्य नहीं हो सकी।
बिजली आपूर्ति ठप होने से कई क्षेत्रों में पानी की समस्या भी खड़ी हो गई। बिजली न होने के कारण मोबाइल चार्जिंग, पंखे और अन्य उपकरण ठप पड़ गए, जिससे लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। प्रशासन की ओर से फिलहाल बिजली बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने की मांग की है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि फाल्ट ठीक करने में वक्त लग रहा है, लेकिन स्थिति को सामान्य बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है।