जसवंतनगर।चौधरी सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग,पोस्ट बीएससी नर्सिंग, जीएनएम,एएनएम के सीनियर विद्यार्थियों ने नव प्रवेशित प्रथम वर्ष के साथियों के स्वागत में परंपरागत फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम मुख्य अतिथि चौधरी सुघर सिंह ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव और स्वधा हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉक्टर अंजली यादव ने कॉलेज की डायरेक्टर रीमा शर्मा के साथ दीप प्रज्वलित करके किया। सीनियर व जूनियर छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गयी। प्रस्तुतियों में भारतीय संस्कृति मेल के शानदार गीत नृत्य व कविताओं का प्रस्तुतीकरण किया गया।मुख्य अतिथि ने प्रस्तुतियां को खूब सराहा ।फ्रेशर पार्टी का मुख्य आकर्षण मिस फ्रेशर तथा मिस्टर फ्रेशर का चुनाव था। विशेष ज्यूरी के द्वारा चुनाव किया गया ।ज्यूरी ने एएनएम प्रथम वर्ष की मिस फ्रेशर प्राजंलि तथा बीएससी प्रथम सेमेस्टर के मिस्टर फ्रेशर गौरव तथा मिस फ्रेशर अंशिका और जीएनएम प्रथम वर्ष मिस्टर फ्रेशर ऋषभ, मिस फ्रेशर नेहा को चुना। इस अवसर पर ग्रुप के डायरेक्टर डॉक्टर संदीप पांडे, फार्मेसी कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर प्रदीप यादव, सुरेंद्र शर्मा ,प्रधानाचार्य विष्णु दयाल प्रजापति अशांक यादव ,गौरव भदोरिया, मनीष चौधरी समेत समस्त नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहा।