जसवंतनगर।चिकित्सा क्षेत्र में जटिल से जटिल रोगों का आधुनिक पद्धति से निदान के लिए प्रसिद्ध जिले का एकमात्र स्वधा मल्टी स्पेशलिटी एंड रिसर्च सेंटर हॉस्पिटल कचोरा रोड शुक्रवार और शनिवार को अपने सीएसएसजीआई कैंपस में सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक एक मेगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगा।
हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉक्टर अंजली यादव ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों की विशेष मांग पर 27,28 दिसंबर यानी शुक्रवार शनिवार को प्रातः 9 से 5 बजे तक एक मेगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा जिसमें जनरल फिजिशियन,बाल रोग,स्त्री एवं प्रसूति रोग,पेट संबंधित रोग,हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन,हृदय रोग,मूत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क परामर्श और जांच की जाएगी।नि:शुल्क शुगर और बीपी आदि अन्य जांच भी होगी साथ ही लैब,एक्स-रे, ईसीजी पर 60% की विशेष छूट दी जाएगी।दवाओं पर 15 प्रतिशत की छूट के साथ सभी मरीजों को वितरित की जाएगी।पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मरीज को कैम्प में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।उन्होंने बताया कि सामान्य दिनों में अस्पताल में आधुनिक पद्धति से जनरल दूरबीन विधि ऑपरेशन द्वारा बच्चों की पैदाइश,बच्चेदानी,पथरी,अपेंडिक्स,हाइड्रोसिल,हर्निया,बवासीर,भगंदर,हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण के ऑपरेशन विशेषज्ञों द्वारा अस्पताल की विशेष रियायत दरों पर किए जाते हैं।
गर्भवती महिलाओं की नॉर्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी व उपचार विशेषज्ञ गाइनो डॉक्टरों द्वारा किया जाता है।विश्वसनीय आईसीयू केयर के साथ 24 घंटे एंबुलेंस जैसी अंत्य आधुनिक सुविधा हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं।सीएसएसजीआई ग्रुप के एमडी अनुज मोंटी यादव ने अस्पताल द्वारा दी जाने वाली इस तरह की नि:शुल्क सुविधा पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए।