भरथना। कस्बा के बिधूना रोड स्थित साईं धाम मंदिर में बुधवार को 20वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य साई पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में श्रद्धालुओं ने साई बाबा की पालकी को कंधा देकर पूजा-अर्चना की और सर्व कल्याण की कामना की।
यात्रा की शुरुआत ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन के साथ हुई। साईं बाबा की पालकी ने मंदिर परिसर में स्थित बालरूप हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, श्री रामदरबार, राधाकृष्ण मंदिर, मां कैला देवी, दुर्गा देवी, और श्री खाटूश्याम मंदिर का भ्रमण किया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से वातावरण को आलोकित कर दिया।
इस आयोजन में समिति अध्यक्ष रूपकिशोर गुप्ता, प्रबंधक राजू चौहान, राजेश चौहान, संयोजक डॉ. अभिनव दुबे, संजीव श्रीवास्तव, विकास दीक्षित, डॉ. अभिषेक दुबे, श्याम वर्मा, दीपू अवस्थी, अनिल पोरवाल, सनी श्रीवास्तव, गोपी अग्रवाल, डॉ. सतेंद्र यादव, बेटी श्रीवास्तव, बचलू यादव और श्याम पांडेय प्रमुख रूप से शामिल रहे।
साईं धाम के वार्षिकोत्सव पर इस प्रकार का आयोजन हर वर्ष होता है, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं का उत्साह और भक्ति विशेष रूप से देखने को मिली। आयोजन समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।