सैफई थाना पुलिस ने ई-स्टांप वेंडर सौरभ यादव की हत्या की कोशिश में आरोपित एक व्यक्ति को उसके घर से बाहर से गिरफ्तार किया।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सौरभ यादव पुत्र मान सिंह निवासी उधमपुर थाना सैफई ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में सौरभ ने बताया कि 16 दिसंबर को जब वह अपने रुपये जमा करने जा रहे थे, तभी रिषभ यादव पुत्र सतीश चन्द्र और छह-सात अज्ञात व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने स्कार्पियो से उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सैफई पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और रिषभ यादव निवासी नगला चतुरी थाना सैफई, जो वर्तमान में शिवानी कार वाशिंग सेंटर के पास सैफई में रहता है, को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच जारी है।