भरथना। नगर पालिका के वार्ड नंबर तीन मुहल्ला मंदिर वनसहाय की तीन हजार की आबादी परेशानियों का सामना कर रही है। इस वार्ड में क्षतिग्रस्त पुलिया, कच्ची गलियां और बोचो-बीच बनी तलैया के अलावा जल निकासी की समस्या भी गहरी हो गई है। बारिश के दिनों में ऊबड़-खाबड़, कच्ची-पक्की सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
वार्ड के लोग अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए नगर पालिका से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं है। शुक्लागंज मुहल्ले की ओर जाने वाली सड़क पर बनी पुलिया का हिस्सा क्षतिग्रस्त पाया गया। इसके कारण अक्सर दो पहिया वाहन सवार इसमें गिर जाते हैं। इसके अलावा, गंदे पानी की निकासी के लिए कोई जगह नहीं है, जिससे मुहल्ले में जलभराव की समस्या बनी रहती है।
वार्ड वासियों का कहना है कि अगर प्रशासन शीघ्र इन समस्याओं का समाधान नहीं करता है तो आने वाले दिनों में उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। स्थानीय लोग नगर पालिका से इस मामले में शीघ्र ध्यान देने की अपील कर रहे हैं।