भरथना । थाना क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी सुरेंद्र सिंह ने मोहल्ला बाजपेई नगर के मुन्ना लाल, विकास उर्फ वीरू और अंकित कुमार के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है। सुरेंद्र सिंह ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 9 दिसंबर को वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था, तभी मुन्ना लाल सौदा लेने के लिए आया और गाली-गलौज करने लगा। जब सुरेंद्र ने उसे मना किया तो मुन्ना लाल ने अपने साथियों विकास उर्फ वीरू और अंकित कुमार के साथ मिलकर सुरेंद्र और उसकी मां के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए।
सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस की कार्रवाई से पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद है।

