भरथना। कस्बे के मोहल्ला महावीरनगर की अर्चना वर्मा ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार सुबह करीब छह बजे मोहल्ले के ही रवि वर्मा उर्फ कनोया और गोपाल वर्मा ने बिना किसी कारण के गाली-गलौज की और फिर मारपीट करके उन्हें घायल कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।
अर्चना वर्मा ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

