महेवा। सुशासन सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत महेवा में 20 दिसंबर शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन महेवा में ग्राम चौपाल का आयोजन होगा। ग्राम सचिव गौरव यादव ने बताया कि चौपाल में नोडल अधिकारी ग्राम प्रधान कुमुद सिंह की मौजूदगी में लेखपाल, एएनएम, आशा कार्यकत्री, आँगनबाड़ी, राशन डीलर, पंचायत सहायक आदि मौजूद रहेंगे।
गौरव यादव ने ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी समस्याओं को लाने का आवाहन किया है। इस चौपाल का उद्देश्य ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
ग्राम चौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, जो ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करेंगे। इस आयोजन से ग्रामवासियों को अपनी समस्याओं का समाधान करने का एक अच्छा अवसर मिलेगा।
ग्राम पंचायत महेवा के इस प्रयास से उम्मीद है कि ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान तेजी से होगा और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इस आयोजन से ग्रामवासियों में उत्साह और उम्मीद की लहर है।