उदी। पखवाड़े पहले लापता हुए युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है, जिससे परिजनों ने अपहरण किए जाने की आशंका व्यक्त की है। बढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया मुलू सिंह निवासी रमेश सिंह का 35 वर्षीय पुत्र अशू सिंह बीते छह दिसंबर से लापता है और अब तक उसका कोई पता नहीं चला है।
पिता रमेश सिंह ने बताया कि छह दिसंबर से अशू का अता-पता नहीं है। थाना बढ़पुरा और चकरनगर पुलिस को सूचित करके विभिन्न स्थानों पर खोजबीन कराई गई, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। इसके कारण परिजन आशंका जता रहे हैं कि अशू का अपहरण कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली है और युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस विभिन्न स्थानों पर जांच कर रही है और परिजनों की मदद से सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।
परिजन और स्थानीय लोग इस घटना से चिंतित हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द अशू सिंह को सुरक्षित खोजने की अपील कर रहे हैं। पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि युवक का पता लगाया जा सके। अशू सिंह के लापता होने से गांव में भी भय और चिंता का माहौल है। सभी लोग इस बात की आशा कर रहे हैं कि पुलिस जल्द ही सफलता प्राप्त करे और अशू को सकुशल वापस लाए।