इटावा। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जीवन ज्योति इंटर कालेज भरथना के प्रांगण में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभारी खंड विकास अधिकारी भरथना संतोष कुमार ने किया। युवा कल्याण अधिकारी भरथना अतुल कुमार ने उनका स्वागत किया।
100 मीटर दौड़ सब जूनियर वर्ग प्रथम: सतपाल सिंह द्वितीय: हर्षित कुमार तृतीय: अंकित
100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग प्रथम: वंदना द्वितीय: प्रियांशी तृतीय: दीक्षा
सीनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रथम: सोमू तिवारी द्वितीय: वीरेंद्र कुमार तृतीय: संजीव कुमार
प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को बीईओ अतुल कुमार ने पुरस्कृत किया। वालीबाल में जूनियर बालक वर्ग में बिरारी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।इस खेलकूद प्रतियोगिता ने बच्चों और युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाया और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया।

