भरथना। तहसील परिसर में बार एसोसियेशन भरथना ने अन्य प्रांतों की तरह उत्तर प्रदेश में भी शीघ्र अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने और प्रदेश में अधिवक्ताओं की जघन्य हत्याएं व अन्य उत्पीड़न रोके जाने के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार भरथना व ताखा विपिन मिश्रा को सौंपा।
बार एसोसियेशन भरथना द्वारा सर्वसम्मति से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करने की मांग की गई है। अधिवक्ताओं का कहना है कि प्रदेश में अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट आवश्यक है। नायब तहसीलदार विपिन मिश्रा को सौंपे गए ज्ञापन में बार एसोसियेशन ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।ज्ञापन में प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ हो रही घटनाओं और उत्पीड़न के मामलों का भी उल्लेख किया गया है।
बार एसोसियेशन ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे शीघ्र इस एक्ट को लागू करें ताकि अधिवक्ताओं को सुरक्षा मिल सके और उनके खिलाफ हो रहे उत्पीड़न को रोका जा सके।इस ज्ञापन ने सरकार का ध्यान अधिवक्ताओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा की ओर आकर्षित किया है।

