भरथना रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के पास सोमवार दोपहर एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने युवक की तलाशी लेकर उसकी पहचान भरथना के पूठ की मड़ैया निवासी कन्हैया जाटव (19) पुत्र संजय कुमार के रूप में की। पुलिस ने तुरंत युवक के परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और कन्हैया को इलाज के लिए अपने साथ ले गए। फिलहाल युवक के बेहोश होने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

