चंबल पुल से महिला के छलांग लगाकर जान देने के मामले में पुलिस ने महिला के पुत्र के प्रार्थना पत्र पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सहसों थाना क्षेत्र के प्रेमकापुरा निवासी रामकली (50) पत्नी विदेश यादव ने रविवार दोपहर करीब दो बजे चंबल पुल से नदी में छलांग लगाकर जान दे दी थी।
महिला के पुत्र राघवेंद्र यादव ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें बताया गया कि उसकी मां रामकली को रविवार सुबह करीब सात बजे कुछ लोगों ने घर के बाहर निकलने वाले रास्ते को लेकर गाली-गलौज करते हुए पीट दिया।
पुलिस ने प्रेमकापुरा गांव निवासी पूरन सिंह, अर्पित सिंह, सुभावतो, प्रीति, ममता देवी और नीरज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सोमवार को महिला के शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।