भरथना- कस्बा क्षेत्रांतर्गत मुहल्ला राजागंज स्थित एक परिवार में सोमवार की सुबह करीब 9 बजे उस समय चीख पुकार के साथ कोहराम मच गया, जब पूर्व सभासद वीरेंद्र सिंह यादव (48 वर्ष) पुत्र रामगोपाल यादव का शव उन्हीं के घर बाहर वाले कमरे में पंखे पर फांसी के फंदे से झूलता मिला। फांसी के फंदे पर शव को झूलता देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और पूरी जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया।
मुहल्लावासियों के अनुसार मृतक वीरेन्द्र सिंह यादव सोमवार की सुबह अपने घर के बाहर बैठे थे सुबह सब कुछ ठीक था, अचानक जब पड़ोसियों को परिजनों की चीख पुकार सुनाई दी, तब पड़ोसियों को उक्त घटना के बारे में ज्ञात हुआ। घटना की सूचना पर एसएसआई जय सिंह तथा कस्बा चौकी प्रभारी शमशुल हसन पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँच गए और जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस ने कार्यवाही के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र रोहित यादव 20 वर्ष ने बताया कि वह अन्दर कमरे में सो रहा था, जब वह सुबह जागा, तब देखा कि घर के बाहरी कमरे का एक दरवाजा खुला हुआ है और उसके पिता का शव कमरे में लगे पंखे से पर झूल रहा है। पुत्र के अनुसार उसके मृतक पिता वीरेंद्र सिंह यादव क़स्बा के मुहल्ला राजागंज वार्ड से पूर्व में सभासद रह चुके है। जबकि मां सुमन देवी का लगभग दो वर्ष पूर्व बीमारी के चलते निधन हो चुका है। साथ ही बड़े भाई रजत की भी बीमारी के चलते पूर्व में ही निधन हो चुका है। मृतक वीरेन्द्र सिंह अपने 20 वर्षीय इकलौते पुत्र रोहित यादव के साथ अपने घर में अकेले रह रहे थे।

