थाना सहसों क्षेत्र के गांव प्रेमपुरा में एक ही दिन में दो दर्दनाक हादसे हुए हैं जिनमें एक महिला और एक युवक की मौत हो गई है। इन घटनाओं से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
पहली घटना: 50 वर्षीय रामकली पत्नी विदेश यादव रविवार अपराह्न दो बजे किसी पारिवारिक विवाद के कारण चंबल नदी पुल से कूदकर जान देने का प्रयास किया। बताया जाता है कि वह अपने परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर काफी परेशान थीं और इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया। हालांकि, वह नदी में नहीं गिर सकीं और रेत पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
दूसरी घटना: इसी गांव का 25 वर्षीय दीपक यादव जंगल में लकड़ी लेने गया था। लकड़ी लेते समय वह एक ऊंचे टीले से फिसल गया और नीचे खाई में जा गिरा। इस हादसे में उसके पैर में एक नुकीली लकड़ी घुस गई जो उसके पेट तक पहुंच गई। गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।
सीओ प्रेम कुमार थापा ने बताया कि मृतका रामकली के परिवार में विवाद चल रहा था, लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है। दोनों घटनाओं से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग इन घटनाओं से बेहद दुखी हैं।