चकरनगर कस्बा क्षेत्र की सभी सहकारी समितियों पर खाद की आपूर्ति पूरी होने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। खास बात यह रही कि 35 वर्षों से बंद पड़ी सहसों सहकारी समिति पर भी खाद पहुंचाई गई और वहां खाद का वितरण शुरू हो गया।
बुधवार को चकरनगर, भरेह, बंसरी, सिंड़ौस, सहसों, करियावली, बरेछा, कुंदौल और टिटावली सहकारी समितियों पर खाद वितरण शुरू किया गया। इन समितियों पर खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतारें देखी गईं। सहसों सहकारी समिति पर खाद वितरण का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश यादव और सहायक आयुक्त सहकारिता कमलेश नारायण वर्मा ने किया। उन्होंने किसानों को माला पहनाकर खाद वितरण की प्रक्रिया शुरू कराई।
किसानों ने खाद की उपलब्धता को लेकर राहत की सांस ली और इस व्यवस्था के लिए सहकारिता विभाग की सराहना की। किसान अब समय पर खाद मिलने से अपनी फसलों की बुआई और देखभाल के कार्य में जुटने को उत्साहित हैं।