बकेवर क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक किसान की मौत हो गई, जबकि एक साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया।
भरधना थाना क्षेत्र के नगला मुलु गांव निवासी किसान सत्यवीर यादव (42) रविवार शाम किसी निमंत्रण के लिए जा रहे थे। इसी दौरान क्षेत्र के साम्हों में बंवा किनारे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में सत्यवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन, सोमवार शाम इलाज के दौरान सत्यवीर ने दम तोड़ दिया।