जसवंतनगर: क्षेत्र ग्राम पंचायत जसोहन के मजरा जनकपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक किसान का पंपसेट जमीन धंसने से गड्ढे में समा गया। किसान राम विलास के खेत पर बने एक कमरे में स्थित बोरिंग की जमीन अचानक धंस गई जिससे पंपसेट गाइड के अंदर चला गया।
राम विलास ने बताया कि शाम करीब तीन बजे बोरिंग के पास जमीन धंसनी शुरू हुई। उन्होंने तुरंत कमरे से बाहर निकलने में सफलता पाई। कुछ ही मिनटों में कमरे की दीवारें गिरने की आवाज आई और पूरा कमरा धराशायी हो गया।
यह घटना किसानों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है। इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में पहले भी हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि जमीन के अंदर खोखले होने के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। प्रशासन को इस मामले पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए। किसानों को मुआवजा देने के साथ-साथ इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए स्थायी उपाय किए जाने चाहिए।