भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- बार एसोसियेशन भरथना के तत्वाधान में बांग्लादेश में हिन्दु समुदाय पर किये जा रहे अत्याचार, दमन व हत्याओं के विरोध में तथा उनके पक्ष में पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं पर प्राणघातक हमलों की घोर निन्दा करते हुए भारत सरकार के प्रधानमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय माँग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।
मंगलवार को उपजिलाधिकारी सुशान्त श्रीवास्तव को बार एसोसियेशन भरथना के अध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव व महामंत्री राजीव कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अन्य अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय माँग पत्र के माध्यम से कहा कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों तथा हिन्दुओं की सुरक्षा करायी जाये, बांग्लादेश पर आर्थिक प्रतिबन्ध लगाये जावें, अगर भारत द्वारा दी गई चेतावनी पर भी हिन्दुओं पर अत्याचार होते रहे, तो सैनिक हस्तक्षेप भी किया जावे। ज्ञापन सौंपने के दौरान अधिवक्ता रामकुमार यादव, राघवेन्द्र श्रीवास्तव, सुधीर यादव, सुबोध यादव, कृष्णकान्त श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, रविन्द्र सिंह चौहान, सुभाष चन्द्र यादव, सत्यप्रकाश यादव, हरिश्चन्द्र पाण्डेय, उपेन्द्र सिंह चौहान, भूपेन्द्र यादव, सुरेश चन्द्र यादव सहित समस्त अधिवक्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

