उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान भरथना द्वारा आयोजित 35वें अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में समाज की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे, विधायक दिबियापुर प्रदीप यादव और पूर्व मंत्री अशोक यादव ने अपने-अपने हाथों से सम्मान प्रदान किए।
समारोह में समाजसेवी राजाराम पोरवाल सम्मान से आशीष पटेल को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, विभिन्न सम्मान भी प्रदान किए गए। रमेश दत्त दीक्षित साहित्य सम्मान से साबिर इटावी को सम्मानित किया गया, जबकि पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अवध नारायण सिंह को पत्रकारिता सम्मान से नवाजा गया।
स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने वाले डॉ. ईश पांडेय को विकित्सा सम्मान प्रदान किया गया, और लक्ष्मी दीक्षित स्मृति शिक्षक सम्मान से अशोक भदौरिया को सम्मानित किया गया। खेल के क्षेत्र में योगदान के लिए वीरेंद्र सिंह यादव को खेल रत्न सम्मान मिला, जबकि अजीत यादव को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान सभी सम्मानित व्यक्तियों को समाज के प्रति उनके समर्पण और योगदान के लिए सराहा गया। इस आयोजन ने क्षेत्र की सामाजिक, साहित्यिक, और सांस्कृतिक धारा को मजबूत किया और इन विभूतियों के कार्यों को सराहा।

