उदी। बढ़पुरा थाना क्षेत्र के नएपुरा गांव के समीप शनिवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब 50 वर्षीय विपिन सिंह बाइक से किसी कार्यवश नएपुरा गए थे और वापसी के दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
गांव चंद्रपुरा खुर्द निवासी विपिन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और आसपास मौजूद लोगों ने घटना की आवाज सुनकर उन्हें मदद के लिए एंबुलेंस बुलवाया। घायल विपिन सिंह को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बढ़पुरा थाना प्रभारी गणेश शंकर द्विवेदी ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।