भरथना: कस्बा भरथना में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। रेलवे फाटक संख्या 20 बी, गणेश राइस मिल के समीप रेलवे लाइन पार कर रहे 35 वर्षीय विकास पोरवाल निवासी नेविलगंज की एक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
सूचना के अनुसार, विकास पोरवाल शुक्रवार की रात अपने घर गणेश राइस मिल की तरफ पैदल जा रहे थे। इसी दौरान वे रेलवे लाइन पार कर रहे थे। तभी चम्पारण एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और विकास पोरवाल उसकी चपेट में आ गए। ट्रेन की टक्कर से उनका शरीर दो टुकड़ों में बंट गया।
हादसे की सूचना मिलते ही कस्वा इंचार्ज शमशुल हसन मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक का शव खंभा नंबर 1136/2 के समीप मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।