भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- जयोत्री एकेडमी के क्रीड़ास्थल पर इटावा सहोदया अंतरविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में जनपद के 16 विद्यालयों की टीमों के 192 खिलाड़ियों ने सर्वाेच्च ट्रॉफी के लिए कड़ा संघर्ष किया।
आयोजन का शुभारम्भ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, सीबीएसई इटावा के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ0 आनन्द मुनि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान के अलावा जनपद की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं नारायणा आर्ट एंड साइंस कॉलेज के डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा, पुलिस मॉडर्न स्कूल के अभिषेक, एस0एस0 मेमोरियल के सच्चिदानंद, रॉयल ऑक्सफ़ोर्ड जे0एम0एस0 मनोज, थियोसोफिकल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनूप मिश्रा, अवध इंटरनेशनल स्कूल की ज्योति दुलानी, होली प्वाइण्ट एकेडमी के प्रधानाचार्य आर0के0 पाण्डेय, लार्ड मदर बकेवर के ज्ञानेन्द्र सिंह, रेडवुड के भाष्कर शर्मा तथा सी0बी0एस0ई द्वारा नवनियुक्त ऑब्ज़र्वर आर0के0 पाण्डेय एवं लॉर्ड मदर स्कूल के ज्ञानेंद्र सिंह आदि की विशेष रूप से उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
विद्यालय निदेशक डा0 नितिन पोरवाल व प्रधानाचार्य योगेन्द्र मिश्रा ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया तथा मुख्य अतिथि ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान भोला सिंह, अमित तिवारी, काजल रुखसार, अश्वनी यादव, हिमांशु, श्याम प्रकाश वर्मा, आशीष दीक्षित, होनिश शर्मा, अर्पित गुप्ता, यूसुफ, अनुराग तिवारी, अभिषेक, कन्हैया आदि का विशेष सहयोग रहा।

