जसवंतनगर: निलोई गांव निवासी सुरेंद्र सिंह जाटव का बड़ा पुत्र वीरेंद्र सिंह (54) मंगलवार सुबह से लापता है। वीरेंद्र सिंह अपने कस्बे में स्थित जनरल स्टोर के लिए सामान खरीदने आगरा गए थे। उन्होंने मंगलवार सुबह छह बजे बाजार का सामान खरीदकर ट्रांसपोर्ट से बुक करवाया, जो बुधवार को प्राप्त भी हो गया।
सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे वीरेंद्र से उनकी आखिरी बातचीत हुई थी। इसके बाद से वीरेंद्र का मोबाइल लगातार बंद आ रहा है। जब देर रात तक कोई खबर नहीं मिली, तो बुधवार को सुरेंद्र सिंह और परिवार के अन्य सदस्य आगरा पहुंचे और वीरेंद्र की तलाश शुरू की। परिजनों ने थाना नाई की मंडी, आगरा पुलिस को वीरेंद्र सिंह के गुमशुदा होने की तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और खोजबीन के प्रयास जारी हैं। वीरेंद्र के लापता होने से परिजन बेहद चिंतित हैं। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही उनके पुत्र का पता लगाएगी। स्थानीय लोगों ने भी घटना पर चिंता जताई है।