जसवंतनगर। थाना क्षेत्र के मलाजनी गांव निवासी बेवा रिंकी ने दो महीने पहले हुए सड़क हादसे में अपने पति राकेश की मौत होने के मामले में थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिंकी का आरोप है कि हादसा अज्ञात ड्राइवर द्वारा वाहन तेज़ी और लापरवाही से चलाने के कारण हुआ। उन्होंने बताया कि ड्राइवर ने उनकी पति राकेश की बाइक को टक्कर मारी, जिससे उनका पति सड़क हादसे का शिकार हो गया और मौत के घाट उतर गया।
रिंकी ने थाना में अज्ञात वाहन के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए पुलिस से मामले की जांच की मांग की है। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है और घटना से संबंधित सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।