जसवंतनगर। ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में काऊ कैचर वाहन खरीदने और ग्राम सभाओं में हाईमास्ट लाइटें लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख अंजली यादव ने कहा कि सभी ग्राम सभाओं में आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर उनका निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन ग्राम सभाओं में शौचालयों की आवश्यकता है, वहां पात्र लाभार्थी अपने आधार कार्ड और पासबुक लेकर ब्लॉक कार्यालय में या ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से भी अनुरोध किया गया कि वे अपनी आय और जाति प्रमाण पत्र बनवाकर ग्राम सभाओं के सचिवों के पास जल्द से जल्द जमा करें। बैठक में 30 से अधिक अन्य निर्माण कार्यों के प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए गए, जिन पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। इस दौरान ग्राम विकास से संबंधित योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर विशेष जोर दिया गया।