मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने आज ग्राम पंचायत कांधनी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला, स्कूल, आरआरसी (रूरल रीसोर्स सेंटर), और इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
सीडीओ ने गौशाला में पशुओं के देखभाल और चारे की व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गौशाला की साफ-सफाई और चारे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। स्कूल निरीक्षण के दौरान, श्री गौतम ने छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों के कार्य प्रदर्शन, और शैक्षिक गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने छात्रों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देश दिए।
आरआरसी और इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जताते हुए सीडीओ ने कहा कि कार्य समयसीमा में पूरा किया जाए और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने की हिदायत दी। ग्रामीणों से बातचीत करते हुए सीडीओ अजय कुमार गौतम ने सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी और लोगों से इनका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।