सैफई के दुमोला मुचेहरा इलाके में रविवार रात शराब के ठेके के पास अराजकता का माहौल बन गया। कुछ शराब पीने वालों ने कैंटीन संचालक से विवाद करते हुए हंगामा किया। आरोप है कि उन्होंने कैंटीन संचालक मनोज कुमार से शराब के साथ मुफ्त में नमकीन, गिलास और सिगरेट की मांग की। जब संचालक ने उनकी मांग पूरी नहीं की, तो उन्होंने कैंटीन संचालक और उसके कर्मचारी के साथ मारपीट की और कैंटीन में तोड़फोड़ कर दी।
कैंटीन संचालक मनोज कुमार, जो शिंगपुर निवासी हैं, ने घटना के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने चार अराजक तत्वों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मनोज कुमार ने बताया कि वह सोना मुचेहरा स्थित शराब के ठेके के पास कैंटीन संचालित करते हैं, जहां यह घटना हुई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे ठिकानों पर पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई में ढिलाई के चलते अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से इन घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई करने और ठेके के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।