जसवंतनगर शनिवार दोपहर को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भोगनीपुर गंग नहर पुल पर भयंकर जाम लग गया, जिससे हजारों लोग परेशान हो गए। इस जाम का मुख्य कारण नहर पुल से गुजरने वाले भारी-भरकम डंपर थे, जो सड़क के दोनों किनारों पर फंस गए थे।
भोगनीपुर गंग नहर पुल का डिजाइन संकरा होने के साथ ही यह ब्रिटिश काल का बना हुआ है, जिसकी स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। पुल के संकरे रास्ते पर कई टन मिट्टी और बालू लदे डंपर जब गुजरते हैं, तो पुल के दोनों किनारों पर जाम की स्थिति बन जाती है। शनिवार को भी ऐसा ही हुआ, जब इन डंपरों की वजह से पुल पर ट्रैफिक जाम हो गया।
इस जाम के कारण बाजार आने-जाने वाले लोगों के अलावा स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले हजारों छात्रों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। छात्रों के अलावा अन्य यात्री भी समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुल की मरम्मत की जाए और रास्ते को चौड़ा किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।