भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- पुष्पवर्षा के बीच शिवशक्ति अखाडा कानपुर के तत्वाधान में नगर भ्रमण को निकली सशस्त्र सन्यासियों की पदयात्रा ने हिन्दू समाज को एकजुट रहने, साहसी व शस्त्रधारी बनने का सन्देश दिया। साथ ही राष्ट्र व हिन्दुत्व को समर्पित उद्घोषों से समूचा नगर गुंजायमान हो गया।
रविवार की दोपहर कस्बा के राजागंज स्थित नायरा पेट्रोल पम्प से शिवशक्ति अखाडा कानपुर के तत्वाधान में सन्यासी मधुराम जी के नेतृत्व नगर भ्रमण हेतु सशस्त्र सन्यासियों की पदयात्रा निकाली गई। जिसका नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा व सन्यासी साधूओं का स्वागत सम्मान कर अपनी उत्सुकता प्रदर्शित की। राष्ट्र व हिन्दुत्व को समर्पित उद्घोषों के बीच पदयात्रा ने नगर के विभिन्न मुहल्लों मोतीगंज, तिलक रोड, बजाजा लाइन चौराहा, आजाद रोड, मन्दिर दानसहाय, बालूगंज, जवाहर रोड आदि मार्गों पर भ्रमण कर मिडिल स्कूल प्रांगण में समापन किया। पदयात्रा के दौरान सैकडों की संख्या में अपने-अपने हाथों में तलवार, फरसा, त्रिशूल, गदा सहित अन्य सशस्त्र लिये महिला-पुरूषों के बीच सन्यासी मधुराम ने कहा कि इस पद यात्रा का उद्देश्य हिन्दू समाज को साहसी बनाना है। हिन्दुत्व को मजबूत करके हिन्दू समाज एकजुट रहे और शस्त्रधारी बने। पदयात्रा के दौरान बृजेन्द्र शुक्ला, अन्नू दीक्षित, गोपाल चौबे, पवन दुबे, बृजेश तिवारी, सोनू मिश्रा, नीलू पाण्डेय, त्रिलोकी पोरवाल, चन्दन दुबे, विपिन पोरवाल, लोली पोरवाल, महेन्द्र भदौरिया, हरिओम दुबे सहित सैकडों गणमान्यजनों के साथ साधू सन्यासियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

