(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। नगर के मोहल्ला सराय खाम में स्थित जामा मस्जिद व नगर के अन्य मोहल्लों की मस्जिदों में जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नमाजी अंदर गए और नमाज पढ़ने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से बाहर निकले।
जसवंतनगर थाना पुलिस संवेदनशील क्षेत्र में जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही क्षेत्र में भ्रमण कर हालात की समीक्षा की। ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस जवानों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा कराई गई। जामा मस्जिद के साथ गोले वाली मस्जिद मोहल्ला लुधपुरा, फक्कड़पुरा, कटरा आदि स्थानों और मस्जिदों पर शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा कराई गई। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी नागेन्द्र चौबे व थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह, क्राइम निरीक्षक नागेन्द्र मिश्रा, कस्बा इंचार्ज राजकुमार ने पहले से ही मस्जिदों व मोहल्लों में पहुंचकर भी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। शुक्रवार को जुमा नमाज के समय पर हर मस्जिद के पास पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई थी। कड़ी सुरक्षा के बीच नमाजी नमाज के बाद सुरक्षा में ही वापस निकले। सकुशल नमाज होने के बाद ही पुलिस हटाई गई।