आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक हादसे में पांच चिकित्सकों की मौत ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया। इस घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू और जिला महामंत्री वीरभान सिंह भदौरिया अपने पदाधिकारियों के साथ सैफई पीजीआई पहुंचे। उन्होंने सैफई पीजीआई के कुलपति प्रो. प्रभात कुमार और उप कुलपति रमाकांत यादव से मुलाकात की और मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने कुलपति से आग्रह किया कि मृतक चिकित्सकों के परिजनों को ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि मृतकों के आश्रितों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में नौकरी दी जाए, ताकि उनके परिवारों को भविष्य में आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।
प्रदीप शाक्य ने कहा, “यह हादसा न केवल पीड़ित परिवारों के लिए बल्कि पूरे चिकित्सा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। समाजवादी पार्टी इन परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद के लिए तत्पर है।”
इस अवसर पर अन्य सपा पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय और सहायता दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
पांच चिकित्सकों की असामयिक मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर है। समाज और चिकित्सा क्षेत्र के लोग इस दुखद घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी का यह कदम इन परिवारों के प्रति सहानुभूति और समर्थन का प्रतीक है।