ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरदोई के बड़े तालाब में मगरमच्छ होने की सूचना ने गांववासियों में हड़कंप मचा दिया है। गांव के लोगों ने कई दिनों से तालाब में मगरमच्छ देखने की बात कही है, जिससे पूरे गांव में डर का माहौल है।
शनिवार को इस सूचना पर डीएम अवनीश राय, एसएसपी संजय वर्मा और डीएफओ के साथ संबंधित विभागों की टीम गांव पहुंची और तालाब का निरीक्षण किया। वन विभाग की टीम ने मौके पर मगरमच्छ की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। डीएम ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्राम प्रधान सर्वेश बाबा और अधिकारियों को तालाब को खाली कराने के निर्देश दिए। साथ ही गांववासियों को तालाब के आसपास मवेशियों को न ले जाने और बच्चों को सुरक्षित रखने की अपील की गई है।
वन विभाग ने गांव में मुनादी कराई, जिसमें तालाब के पास न जाने की सख्त चेतावनी दी गई। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मगरमच्छ को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। गांववासियों ने बताया कि तालाब में मगरमच्छ की उपस्थिति ने उनके दैनिक जीवन को प्रभावित कर दिया है। प्रशासन की सतर्कता और कार्रवाई से गांववासी राहत की उम्मीद कर रहे हैं।