सराय भूपत कटेखेड़ा गांव के पास पुराने आगरा बाईपास पर तेज रफ्तार बस की टक्कर से बुधवार देर शाम एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बस का पीछा कर उसे रेलवे क्रॉसिंग के पास रोक लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस और उसके चालक-खलासी को हिरासत में ले लिया। बालकराम (40) पुत्र होरीलाल, निवासी सराय भूपत कटेखेड़ा, बुधवार देर शाम बाईपास पर सड़क किनारे खड़े थे। तभी तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। बालकराम गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने बस का पीछा कर रेलवे क्रॉसिंग के पास उसे रोक लिया। चालक और खलासी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
घायल बालकराम को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बालकराम मजदूरी करते थे। उनके परिवार में पत्नी निरूपा, पुत्र आदित्य (15) और पुत्री मुस्कान (17) हैं। उनकी मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने की ब्रेकर की मांग ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से तेज रफ्तार वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। मोहम्मद अमीन, सुरेश, अवनीश, राधे, किशोर सहित अन्य ग्रामीणों ने सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग की। ग्रामीणों का मानना है कि अगर सड़क पर ब्रेकर होते, तो यह हादसा टल सकता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बस चालक व खलासी से पूछताछ कर रही है। यह घटना तेज रफ्तार वाहनों और यातायात नियमों की अनदेखी का परिणाम है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द सड़क पर ब्रेकर बनवाए ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हों।