जसवंतनगर/इटावा। थाना क्षेत्र के एक गांव किनारे स्थित एक सरसों के खेत में एक अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। इसको लेकर ग्रामीण हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले में पड़ताल की। क्राइम इंस्पेक्टर रमेश सिंह ने बताया कि शव की पहचान कराने की कोशिश की है लेकिन अभी शिनाख्त नहीं हो सकी, फिर भी कोशिश जारी है। सुबह ग्राम नगला छंद व कटारी के बीच स्थित किसान नरेंद्र भदौरिया के सरसो के खेत मे खून से लथपथ अज्ञात युवक का शव ग्रामीणों ने पडा देखा तो हड़कंप मच गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर उस की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिल सकी। अज्ञात युवक की उम्र करीब 27 वर्ष होगी। वह ईनर व लोअर पहने हुए है। उसके शव के पास शराब का पऊआ पानी का गिलास और उसके पास ही एक ईंट का टुकड़ा भी मिला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक को शराब के नशे में उक्त ईंट के टुकड़े से रात के समय सिर में बार करके उसकी हत्या कर बदमाश यहां छोड़ गए।
गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने युवक के शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया किशव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है पहचान के प्रयास जारी है। मृत्यु का कारण भी स्पष्ट नहीं है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की बजह सस्पष्ट हो पाएगी।क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे घटना स्थल पहुंच कर बारीकी से जांच पड़ताल की।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे ने बताया कि शव की शिनाख्त कराए जाने के प्रयास कराए जा रहे हैं तथा इस घटना के खुलासे के लिए चार टीम बनाई गई है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। जसवंतनगर पुलिस, बलरई थाना पुलिस तथा क्राइम ब्रांच और सर्विलांस को इस घटना के पर्दाफाश के लिए लगाया गया है। लेकिन सिर व चेहरे पर चोटों के निशान हैं। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।