भरथना- कस्बा के मुहल्ला गिरधारीपुरा में सोमवार की सुबह करीब 7 बजे लोगों में उस समय हाहाकार मच गया, जब यहां संचालित फूल सिंह चक पुत्र रामप्रसाद चक निवासी यादव नगर की कबाड़ की दुकान और गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद भीषण आग की लपटंे उठने लगीं।
कबाड़ की दुकान और गोदाम में आग लगने की खबर मिलते ही भरथना फायर स्टेशन से दमकल कर्मी फायर मशीन लेकर मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। दमकल कर्मी सर्वेंद्र यादव ने बताया कि आग बुझाने में उन्हें चार बार मशीन को भरकर लाना पड़ा, जिसके बाद कबाड़ की गोदाम और दुकान की आग पर काबू पाया जा सका। कबाड़ गोदाम और दुकान के अग्नि पीड़ित फूल सिंह चक उर्फ सूखे ने बताया उनकी दुकान/गोदाम में संभवतः आग विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। दुकान गोदाम में आग लगने से उनका करीब एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। कबाड़ की दुकान में आग बुझाने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है।