Friday, January 3, 2025

मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए 32 नेत्र रोगी चिन्हित

Share

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- शंकरा आई हॉस्पीटल के तत्वाधान् में संस्कृति इण्टरनेशनल स्कूल में तीसरा निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब एक सैकडा नेत्र रोगियों ने अपने-अपने नेत्र रोग का परीक्षण करवाया तथा उचित सलाह ली। जिनमें से 48 लोगों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। इनमें से 32 लोगों ने ऑपरेशन हेतु कानपुर जाने पर सहमति जतायी।

रविवार को कस्बा के बृजराज नगर स्थित संस्कृति इण्टरनेशनल स्कूल में आयोजित उक्त शिविर के दौरान शंकरा आई हॉस्पिटल द्वारा मरीजों के आने-जाने, भोजन, रहने और ऑपरेशन की पूरी व्यवस्था निःशुल्क की गई है। शिविर के दौरान नेत्र रोग चिकित्सक डॉ0 मेघा शर्मा ने अपनी टीम के अन्य सदस्यों बसन्त कुमार, शरद पाण्डेय, शिवमंगल सिंह और प्रिंसी निशा के साथ आये हुए करीब एक सैकडा मरीजों के नेत्र रोगों का परीक्षण किया व उचित सलाह दी। जिसमें 48 लोग मोतियाबिन्द के लिए चयनित हुए, जिसमें से 32 लोगों ने कानपुर जाकर ऑपरेशन के लिए सहमति जतायी। विद्यालय के निदेशक अंकित यादव ने बताया कि उक्त शिविर प्रतिमाह लगेगा। जिसके क्रम में यह तीसरा कैम्प था।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स