इटावा सैफई । जनपद के थाना सैफई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भाली में विगत 24/25 सितंबर की रात को यशवीर सिंह नाम के युवक की निर्मम तरीके से हत्या की गई थी जिसका पुलिस ने सफलता पूर्वक खुलासा किया है इस हत्या में शामिल एक युवक भूपेंद्र नाथ पुत्र मुकेश नाथ निवासी धूमार थाना किशनी जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने विगत 25 सितम्बर को सैफई के भाली गांव हुई हत्या का खुलासा करते कहा हत्या करने वाले भूपेंद्र नाथ ने पूंछताछ में बताया यशवीर के पास एक वर्ष पहले गेहूं का काम करता था। साथ ही वहां उन खेतों में भांग उगा कर उसका का नशा करता था। जिसके बाद वहां मृतक यशवीर सिंह से दोस्ती हो गई थी। एक बार पिता की बीमारी के कारण वह इस यशवीर से पैसे मांगने गया था।
उस दौरान मृतक यशवीर सिंह ने उसकी मां को लेकर गन्दी टिप्पणी कर दी थी जिससे वह काफी आहत हो गया था। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से भूपेंद्र नाथ ने यशवीर को गोलीमार दी और एक लोहे की रोड से निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया था और मौके से फरार हो गया था। पूंछ तांछ ने बताया मैंने तस्वीर से 10 हजार रुपए इलाज हेतु मांगा था लेकिन इसने मेरी मां के लिए गंदा कमेंट किया जिसके कारण मैंने इसकी हत्या करती थी।
पुलिस ने हत्या का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को संवर्धन हेतु ₹15000 का पुरस्कार दिया है।
पुलिस ने निम्न धाराओं में थाना सैफई में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
1. मु0अ0सं0 188/2024 धारा 103(1) बीएनएस व धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना सैफई जनपद इटावा ।
इस हत्या में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त करने वाले हथियार
01. लोहे का पाइप
02. 01 मोबाइल MI कम्पनी (मृतक यशवीर का )
03. 01 तमन्चा 315 बोर
04. 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।
इस खुलासे में पुलिस की प्रथम टीम निरी0 जितेन्द्र प्रसाद शर्मा प्रभारी एसओजी, उ0नि0 नागेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम ।
द्वितीय टीम- निरी0 अलमा अहिरवार प्रभारी थाना सैफई, उ0नि0 मोहनवीर सिंह, का0 हिमांशू, का0 रविशंकर, का0 चालक मुस्तकीम बाबू ।