Friday, January 3, 2025

मनुष्य के जीवन में सत्संग का बहुत बडा महत्व है- गोपालजी महाराज (श्रीधाम वृन्दावन)

Share

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- मनुष्य के जीवन में सत्संग का बहुत बडा महत्व है। सत्संग से जीवन की कई समस्याओं का समाधान भी हो जाता है। जिसके जीवन में प्रभु की भक्ति समाहित हो गई, उसको परमानन्द प्राप्त होता है अर्थात् ईश्वर स्वयं उसके ह्रदय में वास करते हैं।

उक्त बात बकेवर रोड स्थित ऊँ श्री पागलबाबा गंगासागर धाम मोढी पर आयोजित सम्पूर्ण पितृ श्रीमद् भागवत कथा के दौरान सरस कथावाचक गोपालजी महाराज (श्रीधाम वृन्दावन) ने कही। मन्दिर के समीप स्थित पंचतत्व विलीन स्थल पर पितृ पक्ष अनुष्ठान का निःशुल्क आयोजन चल रहा है। साथ ही श्रीमद् भागवत प्रति श्लोकी महायज्ञ भी आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। गंगासागर धाम के मुख्य न्यासी श्याम सुन्दर चौरसिया की मौजूदगी में कथावाचक गोपालजी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालु महिला-पुरूषों को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि पागलबाबा दुनिया के लिए पागल थे, लेकिन वास्तविकता यह है कि वह बाँकेबिहारी की भक्ति के सच्चे पागल थे। जिन्होंने कभी भी ऐश्वर्य से कोई मतलब नहीं रखा, सिर्फ ईश भजन को ही अपना जीवन माना। वहीं ‘‘जिसके जीवन में मिला सत्संग है, उसे हर घडी आनन्द ही आनन्द है‘‘ भजन पर श्रद्धालु जमकर आनन्दित हुए।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स