Saturday, December 21, 2024

प्रधान पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

उदी : बढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आवारी के प्रधान पति मनोहर भदौरिया की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत। उनका अधजला शव संदिग्ध स्थिति में बैड पर पड़ा मिला। थाना पुलिस की सूचना पर पहुंचे एस पी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम द्वारा जांच शुरू की गई है। मृतक भदौरिया की प्रधान पत्नी शिवानी भदौरिया अपने मायके गई थी जिनका इंतजार किया जा रहा था।
ज्ञात हो कि थानां एवं ब्लॉक बढ़पुरा के ग्राम अवारी के प्रधान शिवानी भदौरिया के पति मनोहर भदौरिया अपने आवास पर अकेले ही थे। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर प्रधान पत्नी दो दिन पूर्व अपने मायके जबलपुर एम पी गई हुई थी। शनिवार शाम तक गांव के लोगो के द्वारा उन्हें अपने आवास पर देखा गया था। रविवार दोपहर तक उनके आवास से बाहर न निकलने पर पड़ोस के लोगो ने चिंता जाहिर की।

उनके आवास के मेन गेट पर अंदर से ताला लगा हुआ था,जिस पर लोगों ने मैन गेट की दीवार के ऊपर से छलांग लगाकर कमरा खोल कर देखा गया तो भौचक्के रह गए। मनोहर अधजली अवस्था में बेड पर पड़े थे। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी।थानां बढ़पुरा प्रभारी गणेश शंकर द्ववेदी द्वारा फोर्स के साथ पहुंचकर बरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के साथ घटना स्थल से 50 मीटर आसपास क्षेत्र को जनता के लिए प्रतिबंधित किया गया।घटना के संबंध में मृतक के भाई मनोज भदौरिया ने कहा कि मेरे भाई की एक सोची समझी रणनीति के तहत योजना बनाकर हत्या की गई है। जिसमें इटावा के कुछ मेरे भाई दुश्मन और गांव के कुछ लोगो की मिली भगत हो सकती है।देर शाम को बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा निरीक्षण के बाद बताया कि जानकारी के अनुसार प्रधान पति मनोहर घर अकेले थे उनकी पत्नी मायके गयी थी।उन्होंने कहा घटना की जांच के लिए फोरेंसिक एवं सर्विलांश आदि टीमों को लगाया गया है सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। फोटो ग्राफी,वीडियो ग्राफी भी कराई जा रही है।जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उस पर कार्यवाही की जावेगी। इस दौरान एस पी सिटी श्री त्रिपाठी के अलावा क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर नागेंद्र चौबे,उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव के अलावा थानां बढ़पुरा,थानां पछायागांव,थानां चकरनगर सहित तमाम थानां की पुलिस भी मौजूद रही। देर शाम तक जांच कार्यवाही जारी थी।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स