(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। मक्का मदीना शरीफ से उमराह कर लौटने पर पेश इमाम का कस्बे के लोगों ने इस्तकबाल किया।
पेश इमाम मौलाना कमालुद्दीन अशरफी साहब के साथ मक्का मदीना शरीफ से उमराह कर लौटे हाजी ज़ियाउद्दीन और खालिद अशरफी से भी लोगों ने दुआएं लीं और आपने मुल्क और कस्बे की खुशहाली की भी दुआ की। इस्तकबाल करने वालों मे सांसद प्रतिनिधि हाजी शमीम, सपा अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष हाजी नसीम सिद्दीकी, पाक मुहम्मद, अब्दुल्लाह अशरफी, फराज वारसी, रिहान मंसूरी, मुईन खान, इमरान फारुकी, कासिम मंसूरी, ज़ीशान राईन, सोहिल खान, इमरान खान, फहीम एवं अन्य लोग शामिल रहे।