जसवंतनगर। कस्बा में स्थित बी0 फार्मा अंतिम सेमेस्टर के परीक्षाफल में चौधरी सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज की छात्रा नंदिनी तिवारी ने बी फार्मा में सभी सेमेस्टर की भांति ही सर्वाधिक अंक हासिल कर कॉलेज के आखिरी वर्ष में भी अपनी सफलता का परचम लहराया है।
संस्था के प्राचार्य प्रदीप यादव ने बताया कि इस परीक्षाफल में छात्र-छात्राओं द्वारा हमेशा की तरह ही उत्कृष्ट परिणाम दिया गया।जिसमें छात्रा नंदिनी के प्रत्येक सेमेस्टर में उत्कृष्टता को ध्यान में रखकर प्रत्येक सेमेस्टर में स्कॉलरशिप दी गई है।इसमें नंदिनी ने 8.66 प्रतिशत अंक हासिल करने के अलावा प्रियंका रॉय 8.53, शिवानी 8.45, मोहिनी 8.30, एकता 8.28 सीजीपीए हासिल करके कॉलेज मेरिट में स्थान बनाया है।इस अवसर पर प्रबंध निदेशक अनुज यादव मोंटी ने सभी टॉपर्स को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी।उन्होंने कहा कि इसी तरह मेहनत और लगन से ऐसे उत्कृष्ट परिणाम देते रहने की जरूरत है।इसमें कॉलेज बी फार्मा के बाद भी इन छात्र- छात्राओं की हर संभव मदद करेगा।